जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव का बुख़ार सर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में एक से एक बयान दिए जा रहे हैं. वहीं, नेताओं की ज़ुबान भी ख़ूब फ़िसल रही है. ऐसे ही एक ताज़ा मामले में राहुल गांधी की ज़ुबान की फ़िसलन वायरल हो गई है और ये इसलिए भी ख़ास हो जाता है क्योंकि उनकी इस फ़िसलन पर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली है. दरअसल उन्होंने एक रैली में अपनी पार्टी के एक नेता कुंभाराम को कुंभकरण बोल दिया था. इसी पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को उनके नेताओं तक के नाम तक नहीं पता.
दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में बुहाना में आयोजित एक जनसभा को राहुल गांधी संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. इसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. इस रैली में राहुल ने कुंभाराम लिफ्ट योजना को कुंभकरण लिफ्ट योजना कह दिया. इसे लेकर बीजेपी नेता भी सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर घेर रहे हैं.
राहुल गांधी को हमला करने वालों में पीएम मोदी भी शामिल हैं. बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी का बयान ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने जनता से सवाल किया है कि क्या ऐसे लोगों को राजस्थान की सत्ता दी जा सकती है?
ऐसे ही एक ट्रोलिंग वाले ट्वीट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, "कुंभकर्ण लिफ्ट योजना? कुंभकर्ण तो फिर भी 6 महीने सोता था, कांग्रेस 60 साल तक सोई रही और देश को विकास से इतने वर्षों तक वंचित रखा." आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी जैसे किसी बड़े नेता की ज़ुबान फिलसी है. ऐसे कई बार हुआ है कि पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं के सिर पर चुनाव का बुख़ार इस कदर सवार रहा है कि वो बोलना तो कुछ और चाहते थे लेकिन बोल कुछ और गए.
ये भी देखें
यूपी में योगी राज चलेगा या हत्यारी भीड़ का राज?