गंभीर होते कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय, आठ राज्यों के सीएम से कर रहे हैं चर्चा
कोरोना संक्रमण एक बार फिर गंभीर होता जा रहा है. इससे निपटने के लिये सरकार भी लगातार समीक्षा कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी रोकथाम के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वाधिक आठ प्रभावित राज्य के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बात कर रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े हैं. इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा होगी.
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठक कर चुके हैं. पीएम राज्यों से कोरोना केस की जानकारी, बचाव के लिए अपनाएं जा रहे तरीके व केंद्र के सहयोग को लेकर प्रमुखता से बातचीत करेंगे.
बैठक के मुख्य दो एजेंडे
पहला कोविड-19 के बढ़ते केस को लेकर राज्य अपनी ओर से क्या प्रयास कर रहे हैं, केस के रोकथाम के लिए किस तरह से प्रयास किया जा रहा, इसको लेकर समीक्षा होगी.
दूसरा एजेंडा, टीकाकरण को लेकर है. अगले साल की शुरुआत में टीका आने की उम्मीद है. ऐसे में उसको कैसे जल्द से जल्द ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए, टीका को स्टोर करने के लिए राज्यों के पास क्या संसाधन हैं, और किस तरह से टीकाकरण किया जाएगा इस मुद्दे पर बातचीत होगी.
ये भी पढ़ें.