नई दिल्ली: गुरूवार दोपहर बाद G-20 देशों के नेताओं के बीच होने वाले विडियो कांफ्रेस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. एबीपी न्यूज़ को उच्च सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर बात हुई.


दोनों नेताओं के बीच बातचीत के अहम मायने


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर गुरूवार को ही दोपहर बाद 3 बजे G-20 देशों की कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कांफ्रेस होने वाली है. इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत काफी अहमियत रखती है.


रुस में आज कोरोना के 163 नए मामले सामने आए


वैसे आज ही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पुतिन ने वो अहम संवैधानिक वोटिंग टाल दी जो उनके राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ कर देता. बता दें कि रूस मे अब तक कुल 658 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और सिर्फ बुधवार को ही 163 नए मामले सामने आए.