PM Modi BJP National Convention Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार (18 फरवरी) को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को खास संदेश देते हुए कहा कि हम 2024 में तीसरी बार सरकार बनाएंगे और जनसेवा और राष्ट्र सेवा का इतिहास रचेंगे. दुनियाभर के तमाम देश बीजेपी सरकार की वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. दुनिया का हर देश और शक्ति जानती है कि 'आएगा तो मोदी ही.'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूरे जोर-शोर से इस बात को कहा कि आज दुनिया का हर देश भारत से गहरे संबंध बनाने पर बल दे रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव बाकी हैं, लेकिन मेरे पास जुलाई, अगस्त, सितंबर तक के विभिन्न देशों के निमंत्रण पड़े हैं. इसका मतलब साफ है कि दुनिया के विभिन्न देशों को बीजेपी सरकार की वापसी को लेकर पूरा भरोसा है और वो इसको लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
'तीसरा कार्यकाल सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा'
पीएम मोदी ने कहा, मैं बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं. अगर मैं अपने घर की चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बन पाते. मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के लिए जीता हूं.'' देश के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपने व संकल्प को 'मोदी का संकल्प' बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस संकल्प की पूर्ति के लिए ही दिन-रात एक कर रहे हैं.
'दुनिया गाजे-बाजे के साथ बोल रही 10 साल में भारत ने पकड़ी रफ्तार'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''पिछले 10 सालों में भारत ने जो गति हासिल की है और बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का जो हौसला पाया है... वह अभूतपूर्व है. इसलिए नहीं कि मैं कह रहा हूं. आज दुनिया गाजे-बाजे के साथ बोल रही है. उन्होंने कहा कि भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है और यह संकल्प है 'विकसित भारत' का. अब देश छोटे सपने नहीं देख सकता है और ना ही देश अब छोटे संकल्प ले सकता है. सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे.''
विपक्ष के नेता बोले रहे 'अगली बार मोदी सरकार'
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज विपक्ष के नेता भी 'अगली बार मोदी सरकार' बोल रहे हैं और 'अगली बार एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार, 400 पार' के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए को 400 पार करने के लिए बीजपी को 370 के मील का पत्थर पार करना ही होगा.
(पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: जब आचार्य को याद कर जज्बाती हो गए PM मोदी, स्पीच में यूं कई बार लिया पॉज; देखिए VIDEO