PM Narendra Modi Talks With Spain PM Pedro Sanchez: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (15 फरवरी) को स्पेन (Spain) के अपने समकक्ष पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) से बात की. प्रधानमंत्री सांचेज ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए पूरा समर्थन देने की बात कही है. 


पीएम मोदी (PM Modi) और स्पेन के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर बात की है. दोनों नेता ने इस वार्तालाप की जानकारी अपने-अपने आधिकरिक हैंडल से ट्वीट करके भी दी.


पीएम मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने किए ट्वीट


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ''स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से बात करके खुशी हुई. हमने हमारे बढ़ते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. भारत की G-20 अध्यक्षता के हिस्से के रूप में हमारे घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने की आशा करता हूं.''






पीएम मोदी से पहले शाम के 7.49 बजे स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ट्वीट किया, ''मैंने अभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपयोगी बातचीत की. मैंने भारत की G-20 अध्यक्षता के लिए स्पेन के समर्थन को दोहराया है और हम विशेष तौर पर अर्थव्यवस्था और व्यापार के क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए सहमत हुए हैं.''


गर्मजोशी भरे रहे हैं भारत-स्पेन के संबंध


बता दें कि भारत और स्पेन से संबंध गर्मजोशी भरे रहे हैं. मई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन का दौरा किया था. तब पीएम मोदी ने स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री मारियानो राजॉय के साथ सात अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.


दोनों नेताओं ने सजायाफ्ता लोगों के हस्तांतरण और राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे. इसके अलावा, दोनों देशों के बीच अंग प्रत्यारोपण, साइबर सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy), नागरिक उड्डयन में सहयोग और भारत के विदेश सेवा संस्थान और स्पेन की राजनयिक अकादमी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे. 


भारत ने जी-20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर 2022 को ग्रहण कर ली थी. अब इस साल 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित होना है.


यह भी पढ़ें- Modi Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट का अहम फैसला, बनाई जाएगी 2 लाख सहकारिता समिति, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को भी मंजूरी