PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च, 2024) को पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार और टीएमसी नेता शेख शाहजहां का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला.
प्रधानमंत्री ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया कि टीएमसी (TMC) के नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं हैं. जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्होंने अपने नेता को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी.
लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है.
उन्होंने टीएमसी से सस्पेंडेड किए गए शेख शाहजहां को लेकर भी कहा कि दो माह से फरार नेता को बीजेपी के दवाब में आखिरकार गुरुवार (29 फरवरी, 2024 ) को बंगाल पुलिस को गिरफ्तार करना पड़ा.
'हर चोट का जवाब वोट से देना होगा'
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि करीब दो माह तक फरार नेता के बचाने के पीछे कोई तो होगा. कोई तो होगा जो उनको बचाता होगा. उन्होंने बंगाल की जनता से आह्वान किया कि यहां पर जो माताओं, बहनों के साथ हुआ उसका जवाब देंगे या नहीं देंगे? इसका जवाब वोट की चोट से देंगे. उन्होंने कहा कि हर चोट का जवाब वोट से देना है.
'माल लूटने वालों को वापस करना होगा'
पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के मामले पर कहा, ''मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि जिन्होंने लूटा है, उन्हें लूटा हुआ माल वापस करना ही होगा. ये मोदी है, आसानी से हार नहीं मानेगा. मोदी उनके दुर्व्यवहार से डरने वाला नहीं है.'' उन्होंने कहा कि जिन्होंने गरीबों को लूटा है, उन्हें वापस किया जाना चाहिए. तृणमूल ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल बनाया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा.