देश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थर्ड टाइम पीएम पद की शपथ लेंगे. उससे पहले पीएम मोदी ने बता दिया है कि मोदी 3.0 में अगले पांच में वह देश को किन ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे और किन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जून को एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय रेलवे, इंफ्रास्ट्र्क्चर डिफेंस और स्पेस सेक्टर पर खास काम किया जाएगा. साथ ही देश के युवाओं के लिए नए सेक्टर्स का उदय किया जाएगा और घर-घर सोलर पावर पहुंचाया जाएगा.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की जनता आने वाले पांच साल में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाईयों पर देखेगी, आने वाले पांच साल भारतीय रेलवे के कायाकल्प के होंगे, आने वाले पांच साल बुलेट ट्रेन से लेकर वंदे भारत ट्रेन के विस्तार के होंगे. उन्होंने आगे कहा, 'आने वाले पांच साल वॉटर वे के अभूतभूर्व इस्तेमाल के होंगे, आने वाले पांच साल में आप भारत के डिफेंस एक्सपो को नया रिकॉर्ड बनाते देखेंगे, आने वाले साल में आप भारत के स्पेस सेक्टर की एक नई उड़ान देखेंगे. गगनयान की सफलता देखेंगे, आने वाले पांच साल में आप देश के युवाओं के लिए नए सेक्टर्स का उदय देखेंगे.'


पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आने वाले पांच साल में भारत की सोलर पावर को घर-घर तक पहुंचाएगी.  आने वाले पांच साल में जनता भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के मैन्यूफेक्चरिंग में रिकॉर्ड वृद्धि देखगी, सेमी कंडक्टर मिशन, हाइड्रोजन मिशन देखेगी और पांच साल में जनता नई निर्णायक नीतियां बनते और निर्णायक फैसले होते हुए भी देखेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं. बुधवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की सहयोगी दलों के साथ बैठक हुई, जिसमें चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और जनता दल (यूनाइडेट) के मुखिया नीतीश कुमार भी शामिल हुए. मीटिंग में टीडीपी और जेडीयू ने बीजेपी को समर्थन देने पर सहमति जताई है. लोकसभा चुनावों में ये दोनों दल एनडीए की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरे हैं. बीजेपी 240 सांसदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी, उसके बाद टीडीपी दूसरे नंबर पर है और उसके पास 16 सांसद हैं. तीसरे नंबर पर जेडीयू है, जिसके पास 12 सांसद हैं.


यह भी पढ़ें:-
राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता? कांग्रेस सांसद ने उठा दी मांग, पार्टी अंदरखाने में बढ़ी हलचल