नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रही हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण- PM मोदी
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली समेत यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन हो रहा है. रविवार को दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में हिंसक प्रदर्शन हुआ. छात्रों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हुई. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों से मारपीट की.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और हिंसा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर हिंसक प्रदर्शन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक साथ कई ट्विट करते हुए नागरिकता कानून के विरोध को गलत बताया है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "नागरिकता संशोधन अधिनियम पर हिंसक विरोध दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत दुखद है. बहस, चर्चा और असंतोष लोकतंत्र के आवश्यक अंग हैं, लेकिन कभी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है और सामान्य जीवन की अशांति हमारे लोकाचार का हिस्सा है."
Violent protests on the Citizenship Amendment Act are unfortunate and deeply distressing.
Debate, discussion and dissent are essential parts of democracy but, never has damage to public property and disturbance of normal life been a part of our ethos. — Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि "नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 संसद के दोनों सदनों द्वारा भारी समर्थन के साथ पारित किया गया था. बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों और सांसदों ने इसके पारित होने का समर्थन किया. यह अधिनियम भारत की सदियों पुरानी संस्कृति की स्वीकृति, सद्भाव, करुणा और भाईचारे को दर्शाता है."
The Citizenship Amendment Act, 2019 was passed by both Houses of Parliament with overwhelming support. Large number of political parties and MPs supported its passage. This Act illustrates India’s centuries old culture of acceptance, harmony, compassion and brotherhood.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "मैं अपने भारतीयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी धर्म के भारत के नागरिक को प्रभावित नहीं करता है. किसी भारतीय को इस अधिनियम के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है. यह कानून केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होंने वर्षों से उत्पीड़न का सामना किया है और भारत को छोड़कर उनके पास जाने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है.
I want to unequivocally assure my fellow Indians that CAA does not affect any citizen of India of any religion. No Indian has anything to worry regarding this Act. This Act is only for those who have faced years of persecution outside and have no other place to go except India.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमिया यूनिवर्सिटी में रविवार को प्रदर्शन उग्र हो गया. कई बसों को आग लगा दी गई. प्रदर्शन को बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. छात्रों का आरोप है नागरिकता कानून के खिलाफ शांति पूर्ण ढंग से विरोध किया जा रहा लेकिन दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की.