नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ह्यूस्टन के हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. पीएम मोदी ने इसके लिए अब देवड़ा को शुक्रिया कहा है. मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्वीट में पीएम के संबोधन को 'भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण' बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में उनके दोस्त "21 वीं सदी में भारत के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं".


मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''पीएम का संबोधन भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था. मेरे पिता मुरलीभाई भारत-अमेरिका के गहरे संबंधों के शुरुआती वास्तुकारों में से एक थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मेहमान नवाजी और भारतीय अमेरिकियों के योगदान को मान्यता देना हमें गौरवान्वित महसूस कराता है.''





देवड़ा के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "थैंक यू मिलिंद देवड़ा. जब आप स्वर्गीय मुरली देवड़ा जी की संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को उजागर करते हैं, तो आप बिल्कुल सही हैं. हमारे राष्ट्रों के बीच संबंधों को मजबूत देखते हुए वास्तव में उन्हें खुशी हुई होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति की गर्मजोशी और आतिथ्य अद्भुत था.''





पीएम मोदी ने रविवार के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मंच साझा किया और 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया. देवड़ा ने उनकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद दिया. 2019 लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले मुंबई कांग्रेस प्रमुख के रूप में संजय निरुपम की जगह लेने वाले मिलिंद देवड़ा ने जुलाई में इस्तीफे की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें-


इमरान खान का कश्मीर कार्ड एक बार फिर फेल, ट्रंप बोले- मध्यस्थता तभी जब भारत तैयार


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन तय, सीएम फडणवीस-उद्धव ठाकरे आज करेंगे एलान