नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात नौ बजे के आस पास एक ट्वीट किया, जिसके बाद साइबर वर्ल्ड में सनसनी फैल गई. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने का इशारा किया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ''इस रविवार, सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यू ट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सबको जानकारी दूंगा।''
पीएम मोदी के ट्वीट करते ही उनके समर्थकों ने #NoSir के साथ ट्वीटर नहीं छोड़ने की अपील की. थोड़ी ही देर में #NoSir ट्विटर पर ट्रंड करने लगा. प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट कुछ ही मिनटों के अंदर ही हजारों लोगों ने #NoSir लिख कर प्रतिक्रिया दी.
लोगों ने पीएम से सोशल नेटवर्किंग साइट छोड़ने पर पूछा सवाल
कुछ फॉलोअर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइटों को छोड़ने के विचार के बारे में पूछा, जबकि कुछ लोगों ने उनके इस फैसले की आलोचना की. एक यूज़र ने लिखा कि मोदी जी दुनिया भर में आप के बहुत से चाहने वाले हैं. इसलिए आप से अनुरोध है कि आप सोशल मीडिया न छोड़े. अगर आप चाहें तो एक छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं.
फैसले पर करें पुनर्विचार
वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, "नो सर, आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. सोशल मीडिया के जरिए ही हम आप जुड़े हुए हैं, जो अब मुश्किल होगा. केवल यही वह तरीका है जिससे देश का सामान्य नागरिक आप से सीधे संपर्क में है. आप भगवान शिव के सामान कभी न विचलित होने वाले और न ही परेशान होने वाले हैं. वंदे मातरम, जय हिंद."
एक यूज़र ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी आप को सोशल मीडिया नहीं छोड़ना चाहिए. डिजिटल इंडिया का कानसेप्ट आप के द्वारा ही लाया गया है. सोशल मीडिया के जरिए ही लाखों जिहादियों का पर्दाफाश हुआ है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो इसका दुरुपयोग कर सकते हैं लेकिन हार मत मानिए.
ये भी पढ़ें:
जयपुर में सामने आया कोरोना वायरस का मामला, सीएम गहलोत ने की हाई लेवल मीटिंग
कोरोना वायरस: राजधानी दिल्ली में सामने आया पहला मामला, इटली से लौटे शख्स में संक्रमण