नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का प्रसारण आज होगा. मन की बात कार्यक्रम का यह 30वां संस्करण है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी का ये पहला मन की बात कार्यक्रम है.


दोश में इस वक्त परीक्षाओं का माहौल है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी इसी से जुड़े किसी विषय पर बोल सकते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा.


मन की बात के पिछले संस्करण में प्रधानमंत्री ने देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों और परीक्षाओं के मद्देनजर पढ़ाई करने वाले छात्रों की तैयारियों पर विशेष रूप से बातचीत की थी.