90th Interpol General Assembly: भारत में 25 साल बाद इंटरपोल महासभा, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, पाक समेत 195 देश लेंगे हिस्सा
PM Narendra Modi: दुनियाभर के 195 देशों के प्रतिनिधि चार दिन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित की जा रही इंटरपोल महासभा में जुटेंगे. पीएम मोदी आज महासभा का उद्घाटन करेंगे.
Interpol General Assembly in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार (18 अक्टूबर) को दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 90वीं इंटरपोल महासभा (90th Interpol General Assembly) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) इस महासभा में भाग ले रहे 195 देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में पाकिस्तानी प्रतिनिधि की भी मौजूदगी होगी. भारत में इंटरपोल महासभा 25 वर्ष बाद आयोजित हो रही है. यह महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक चलेगी. कार्यक्रम में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की आपराधिक चुनौतियों, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों पर नकेल कसने की रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इस महासभा का आयोजन साल में एक बार किया जाता है.
ये खास लोग रहेंगे मौजूद
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर में 1:45 बजे महासभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव जुर्गन स्टॉक भी वहां मौजूद रहेंगे. भारत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इंटरपोल महासभा का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले भारत में पिछला आयोजन 1997 में हुआ था.
क्या है इंटरपोल
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन को आमतौर पर इंटरपोल (Interpol) के नाम से जाना जाता है. यह संगठन दुनियाभर के पुलिस नेटवर्क को जोड़ता और आपसी सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है. इटरपोल से 195 देश जुड़े हैं. इसका मुख्यालय फ्रांस के लियॉन (Lyon) में है.
7 सितंबर 1923 को ऑस्ट्रिया के विएना में इसकी स्थापना हुई थी. इससे जुड़े सभी देश अपने कुशल पुलिस अधिकारियों को इंटरपोल में डेपुटेशन पर भेजते हैं. अधिकारी ऐसे अपराध या अपराधी के खिलाफ जांच करते हैं या उस पर अंकुश लगाते हैं जिसकी जड़ें अलग-अलग देशों में फैली होती हैं.
इंटरपोल की इस बैठक में नार्को-टेरिरिज्म (Narco Terrorism), ड्रग सिंडिकेट (Drug Syndicate), साइबर क्राइम (Cyber Crime), कुख्यात गैंगस्टर्स (Gangesters) के ठिकानों और फ्रॉड (Fraud) से जुड़े अपराधियों और अपराध के पैटर्न पर न सिर्फ चर्चा होगी, बल्कि एक दूसरे से इनपुट साझा करने पर सहमति भी बनाने की कोशिश की जाएगी. भारत इस आयोजन को एक अच्छे मौके के रूप में देख रहा है क्योंकि इसके जरिये देश की कानून और व्यवस्था के तंत्र से दुनिया को अवगत कराया जा सकता है.
दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी
इंटरपोल महासभा के मद्देनजर दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि महासभा में शामिल होने वाले प्रतिनिधि सात होटलों- द ललित, द इंपीरियल, शांगरी ला, ली मेरिडियन, द ओबेरॉय, हयात रीजेंसी और द अशोक- में ठहरेंगे और उनका प्रगति मैदान, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और हवाई अड्डा आना-जाना होगा. प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए यातायात संबंधी विभिन्न उपाय किए गए हैं, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.