इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 50 से ज्यादा देश होंगे शामिल
इंडिया मोबाइल कांग्रेस का वर्चुअल तरीके से आठ से 11 दिसंबर के बीच आयोजन किया जा रहा है. यह इंडिया मोबाइल कांग्रेस का चौथा संस्करण होगा.
![इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 50 से ज्यादा देश होंगे शामिल PM Narendra Modi to address at the India Mobile Congress IMC Inclusive Innovation Smart Secure Sustainable इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 50 से ज्यादा देश होंगे शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/24225309/pm-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी यहां अपना संबोधन भी देंगे. इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस की थीम 'समावेशी नवाचार- स्मार्ट, सुरक्षित, स्थायी' है. वहीं इसका आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का वर्चुअल तरीके से आठ से 11 दिसंबर के बीच आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज से हो रही है. यह इंडिया मोबाइल कांग्रेस का चौथा संस्करण होगा. वहीं इस बार करीब 50 से ज्यादा देश इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी की ओर से आज इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया जाएगा.
PM Narendra Modi to address at the virtual India Mobile Congress (IMC) 2020, today.
The theme for IMC 2020 is 'Inclusive Innovation - Smart, Secure, Sustainable'. pic.twitter.com/l6Z3ykzbeY — ANI (@ANI) December 8, 2020
दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की ओर से संयुक्त रूप से इसे आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले तीन बार टेक्नोलॉजी के इस बड़े इवेंट का आयोजन किया जा चुका है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज टेक कंपनियां हिस्सा लेती हैं.
दिग्गजों के जुटने की संभावना
वहीं इस साल इस आयोजन में उद्योग जगत के कुछ शीर्ष दिग्गजों, नियामकों, नीति निमार्ताओं, दूरसंचार ऑपरेटरों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, वैश्विक सीईओ और 5-जी ब्रॉडकास्टिंग के विशेषज्ञों के एक साथ आने की संभावना है. संचार राज्यमंत्री संजय धोत्रे के मुताबिक आईएमसी-2020 में प्रौद्योगिकी से जुड़ी पहल को प्रदर्शित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच बातचीत, आतंकवाद-कट्टरपंथ के खिलाफ दिखाई एकजुटता कृषि कानून: पीएम मोदी बोले- पिछली शताब्दी में उपयोगी रहे कानून अगली सदी के लिए ‘बोझ’ बन जाते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)