नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और भारत के लाखों दर्शकों को संबोधित करेंगे. दरअसल शीर्ष वकालत समूह यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित दो दिवसीय आभासी शिखर सम्मेलन 21-22 जुलाई को होगा. इस दौरान पीएम मोदी दुनिया में प्रमुख भागीदार और नेता के रूप में अमेरिका और भारत के वैश्विक दर्शकों को संबोधित करेंगे.
दरअसल इस यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल सम्मेलन में भारत सरकार और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एक साथ होंगे और कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति तय करेंगे.
इस संदर्भ में USIBC ने कहा, ''यूएसआईबीसी अमेरिका-भारत की साझेदारी को बढ़ाने के लिए 45 वर्षों के काम का जश्न मना रहा है. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और भारत पर वैश्विक दर्शकों को COVID के मुद्दे पर दुनिया के प्रमुख सहयोगियों और नेताओं के रूप में संबोधित करेंगे. उनका संबोधन 22 जुलाई को 11:00 AM, भारतीय समायानुसार 8:30 बजे रात में होगा.
भारत और अमेरिका कोरोना से बुरी तरह प्रभावित
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में भारत और अमेरिका है. भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो कोरोना के भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 9 लाख 68 हजार 876 मामले हैं. इनमें से 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 12 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 हजार 695 नए मामले सामने आए और 606 मौतें हुईं.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,615,991), ब्राजील (1,970,909) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी.
अमेरिका में कुल कोरोना के मामले 3617474 है. वहां 140,160 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है.