नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आज गांधीनगर के पास 'गुजरात गौरव यात्रा' के समापन के मौके पर आयोजित 'गौरव महासम्मेलन' को संबोधित करेंगे.


गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी के लिए गुजरात चुनाव की क्या अहमियत है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का यह चौथा गुजरात दौरा है.


प्रधानमंत्री के दौरे का कार्यक्रम ?
पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे के करीब अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से गांधीनगर के भाट गांव जाएंगे, यहां वे दोपहर 3 बजे गौरव यात्रा के समापन समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 7 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता मौजूद रहेंगे.


182 सीटों में से 149 सीटों से होकर गुजरी गुजरात गौरव यात्रा
15 दिवसीय गुजरात गौरव यात्रा की शुरूआत 1 अक्टूबर को हुई थी और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. इस यात्रा के दौरान 4471 किलोमीटर की दूरी तय की गई. गौरव यात्रा गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 149 सीटों से होकर गुजरी. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम भी इस यात्रा में शामिल हुए.


पिछले दौरे में अपने गांव गए थे पीएम मोदी
पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर में अनेक विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था, कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया था. पीएम मोदी 8 अक्टूबर को अपने गांव वडनगर भी गए थे और आसपास के इलाके में रोडशो भी किया था.