नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का अगला प्रसारण आज होगा. मन की बात कार्यक्रम का यह 43वां संस्करण है. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा. गौरतलब है कि मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. पिछले कार्यक्रम में उन्होंने सेहत, स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था.


मन की बात का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को हुआ था. जनवरी 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के विचारों को किताब की शक्ल भी दी जा चुकी है.