नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी 32वीं बार देश से 'मन की बात' कर रहे हैं. पीएम मोदी की 'मन की बात' का बात का ये एपिसोड इसलिए भी अहम है क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में तीन साल पूरे किए हैं.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज आर के पुरम में झुग्गीवासियों के साथ प्रधानमंत्री के रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ सुनेंगे. शाह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत रविदास आश्रम में आज प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो संबोधन को सुनने के लिए मौजूद हैं.



बड़ी बातें:-



  • 'मन की बात' कार्यक्रम ने मुझे हिन्दुस्तान के हर परिवार का सदस्य बना दिया है.

  • मेरा मानना है कि लोकतंत्र में सरकारों को जवाबदेह होना चाहिए, अपने काम का हिसाब देना चाहिए.

  • स्वच्छता की ओर हर बार नए कदम उठाना है तभी गांधी जी का सपना पूरा हो सकता है.

  • जो कूड़ा-कचरा है, इसको हम व्यर्थ न मानें, वो वेल्थ है, एक रिसोर्स है. इसे सिर्फ गार्बेज के रूप में न देखें.

  • मैं जहां जाता हूं वहां सफाई का उत्सव बन जाता है, मुझे फोन करके लोग इसकी जानकारी दे रहे हैं.

  • योग दिवस पर तीन पीढ़ी के लोग एक साथ योग करें और तस्वीर अप्लोड करें.

  • योग वेलनेस और फिटनेस दोनों की गारंटी है

  • 5 जून का प्रकृति के साथ जुड़ने का वैश्विक अभियान, हमारा स्वयं का भी अभियान बनना चाहिये.

  • प्रकृति के प्रति प्रेम एक सहज समाज का हिस्सा है, वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण को बढ़ावा दें.

  • योग के द्वारा विश्व को हम एक सूत्र में जोड़ चुके हैं.

  • रमजान का पवित्र महीना शांति, एकता को बढ़ावा देने में सहायक होगा.

  • हम गर्व कर सकते हैं कि भारत में सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक साथ रहते हैं.

  • रमजान के पवित्र महीने पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

  • छात्रों ने गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया सीखने की कोशिश की है.

  • स्वतंत्रता सेनानियों की लेखनी ने भी आजादी को बल दिया.

  • मैं युवा पीढ़ी को कहूंगा कि आजादी के लिए लोगों ने कैसी यातना झेली थी, सेलुलर जेल जाकर देखें.

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आर के पुरम की दलित बस्ती में पीएम मोदी की 'मन की बात' सुन रहे हैं .