अहमदाबाद: गुजरात में कल अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर में सिल्वर जुबली समारोह मनाया जाएगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मंदिर के आस पास सुरक्षा चाक चौबंद है. हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है.
पाटीदारों को बीजेपी के करीब लाएगा मोदी का ये दौरा!
अहमदाबाद में होने वाला ये समारोह धार्मिक ज़रूर है, लेकिन इसके सियासी मायने भी कम नहीं हैं. गुजरात में पाटीदार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और स्वामीनारायण संप्रदाय में पाटीदारों की काफी बड़ी तादाद है. मोदी का ये दौरा पाटीदारों को बीजेपी के करीब लाने के तौर पर भी देखा जा रहा है.
इससे पहले जब 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात आये थे तो स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया था. आपको बता दें कि स्वामीनारायण संप्रदाय के करोड़ों फॉलोवर्स हैं और इनमें सबसे बड़ी तादाद पाटीदारों की है. हार्दिक पटेल बहुत हद तक कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह चुके हैं.
बीजेपी से नाराज चल रहे हैं पाटीदार
आमतौर पर पाटीदार समाज को बीजेपी का समर्थक माना जाता रहा है. हार्दिक पटेल की लीडरशिप में जब पाटीदार आंदोलन चला तो ये पाटीदार बीजेपी से दूर होते गए. ऐसे में मोदी का अक्षरधाम दौरा एक बार फिर पाटीदारों को बीजेपी की तरफ लाने में मददगार साबित हो सकता है.
राज्य में किसी भी पार्टी के लिए सत्ता में आने के लिए पाटीदारों का वोटबैंक काफी मायने रखता है. गुजरात में 15 फीसदी पाटीदार है औऱ इसमें 60% लेउवा (पटेल) है और 40% कड़वा (पटेल) है.
गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें-
आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, दादा फिरोज गांधी के गांव भरूच से शुरु करेंगे यात्रा
हिमाचल चुनाव: अब बीजेपी के धूमल और कांग्रेस के वीरभद्र के बीच होगा 'दंगल'
गडकरी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- कांग्रेस भी नहीं समझती कि वह क्या कहते हैं?
मिलने की खबरों के बीच जिग्नेश का राहुल को झटका, मुलाकात से ऐन पहले किया इनकार
क्या गुजरात में पटेलों को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर रही है कांग्रेस?