PM Modi in Save Soil Movement: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री यहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे. मिट्टी बचाओ आंदोलन' मिट्टी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इसे सुधारने के लिए जागरुक दायित्व कायम करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है.


सद्गुरु ने मार्च 2022 में इस आंदोलन की शुरुआत की थी, जिन्होंने 27 देशों से होकर 100 दिन की मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी. आज 100 दिन की यात्रा का 75वां दिन है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी भारत में मृदा स्वास्थ्य में सुधार के प्रति साझा चिंताओं और प्रतिबद्धता को दर्शाने का काम करेगी. 


'पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ अभियान की शुरुआत
इसके अलावा पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ (Lifestyle for the Environment Life) अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएमओ की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. इस दौरान 'लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स' की भी शुरुआत होगी, जिसमें दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों से पर्यावरण के प्रति जागरुक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया जाएगा. इसमें शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचार एवं सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.  


पीएमओ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) भी मौजूद रहेंगे. उनके अलावा जलवायु अर्थशास्त्री लॉर्ड निकोलस स्टर्न, नज थ्योरी लेखक कैस सनस्टीन, वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष अनिरुद्ध दासगुप्ता, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की वैश्विक प्रमुख इंगर एंडरसन सहित अन्य लोग उपस्थित होंगे. 


ये भी पढ़ें - 


Sidhu Moose Wala Murder: पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, हरियाणा के इस शहर से जुड़ा सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लिंक