मैसूर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे रविवार देर रात मुंबई से मैसूर पहुंचे. वे जैन देवता गोमतेश्वर के अभिषेक समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज एक हेलीकॉप्टर से मैसूर के करीब 85 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित श्रवणबेलगोला जाएंगे. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूर हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे.
इसके बाद दोपहर में मोदी 140 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत (electrified) बेंगलुरू-मैसूर रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे और मैसूर से राजस्थान के उदयपुर तक चलने वाली 'पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस' ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. मोदी शाम को शहर के बीच स्थित महाराजा मैदान में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे.
यह पिछले दो सप्ताह में नरेंद्र मोदी की कर्नाटक की दूसरी यात्रा है. उन्होंने 90 दिवसीय 'नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यत्रा' के समापन पर आयोजित बीजेपी की एक रैली को संबोधित करने के लिए चार फरवरी को बेंगलुरू की तीन घंटे की यात्रा की थी. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अप्रैल के अंत या मई की प्रारंभ में होंने हैं.