सूरत: प्रधानमंत्री बनने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी पहली बार गुजरात में अपने गृहनगर सूरत पहुंचे. सूरत में पीएम मोदी ने 11 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. पीएम के रोड में 15,000 बाइकर्स ने भी हिस्सा लिया. जिनमें करीब 90 महिला बाइकर्स भी शामिल थीं.
पीएम मोदी का यह रोड शो एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक गया. इस दौरान पीएम ने एक खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. नीचे जानें रोड शो से जुड़ी सभी मुख्य बातें...
- सूरत में पीएम मोदी का मेगा रोड शो खत्म, एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक किया रोड शो
- सूरत में पीएम मोदी का मेगा रोड शो शुरू, खुली जीप से पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया
- रोड शो के पूरे रास्ते पर पुलिस व्यवस्था के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं.
- पूरे रास्ते पर मोदी मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं. लोग तिरंगा लेकर पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.
- पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरे रास्ते पर दोनों तरफ कार्यकर्ताओं और आम जनता की भीड़ जुटी है.
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ऐसे सजा था सूरत
सूरत में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की भव्य तैयारी की गई है. पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है. सूरत के एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों तरफ जमकर रौशनी की गई है. हजारों की तादाद में मोदी के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाये गये हैं. कई जगह भारी भरकम कटआउट लगाए गए हैं.
रोड शो के रास्ते में जगह जगह रंग-बिरंगी रंगोलियां भी बनायी गई हैं. इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान और केंद्र सरकार की कई योजनाओं से जुड़ी झांकियां भी बनायी गई हैं.
ये था प्रधानमंत्री का 'मिनट-टू-मिनट' कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर से आज शाम 6.45 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 6.50 बजे से सूरत एयरपोर्ट से लेकर सूरत के सर्किट हाउस तक 11 किलोमीटर का रोड शो होगा. पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर रोड शो की अगुवाई करेंगे. बीजेपी के मुताबिक रोड शो में 15 हजार बाइक सवार शामिल होंगे.
रोड शो के बाद क्या है कार्यक्रम?
रोड करने के बाद पीएम मोदी सूरत के सर्किट हाउस में ही रुकेंगे जहां स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ गुजरात विजय पर मंथन होगा. सोमवार को पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम के बाद ही देश के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी संभाली थी. अभी से तैयारी कर वो इस साल फिर गुजरात को जीत का तोहफा देना चाहते हैं.
BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन आज, भुवनेश्वर में BJP नेताओं को जीत का मंत्र देंगे मोदी
BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन आज, भुवनेश्वर में BJP नेताओं को जीत का मंत्र देंगे मोदी