नई दिल्ली: दिल्ली में दो दिन तक चली बीजेपी सांसदों और मंत्रियों के अभ्यास वर्ग की बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से हुआ. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के समापन के दौरान अपनी पार्टी के सांसदों को एक तरह से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए जीत का मंत्र भी दे दिया.


पीएम मोदी ने बीजेपी के सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपको पिछले चुनावों में वोट नहीं दिया उनको भी आपको इज़्ज़त देनी होगी, उनसे भी संवाद स्थापित करना होगा. जो बूथ या सीट हारे वहां अभी से तैयारी करें ताकि वहां जीत मिल सके. इसके साथ ही अपने विरोधियों को भी साथ में लेकर चलना होगा और लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनावों पर रखना होगा.


पीएम ने सभी सांसदों को कार्यकर्ता भाव से काम करने की सीख दी और कहा कि कभी भी अहंकार नही आना चाहिए. पीएम मोदी ने इसके साथ ही अपने सांसदों को संदेश देते हुए कहा कि इस सबके बीच आप अपने परिवार की अनदेखी न करें आपका आपके परिवार के प्रति जो दायित्व है उसका भी निर्वाहन करना जरूरी है लेकिन परिवारवाद में न उलझे.


पीएम ने कहा कि नकारात्मकता और हीन भावना से निकलिए और उत्साही बनिए. जो पूरा कर सकते है वही वादा जनता से करिए साथ ही सामूहिक तौर पर लोगों को साथ रखिए. इस सब के बीच प्रधानमंत्री ने ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि आज तक उनपर कोई दाग नहीं लगा वरना आज मैं आपसे ये बात नहीं कह पाता. पीएम ने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि अगर पीएम और सीएम का कार्यकाल मिला दें तो देश के सभी राजनेताओं में उनका कार्यकाल सबसे लंबा है.


वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नेता ने इस कार्यशाला के पहले ही दिन सांसदों को संबोधित करते हुए अपने आचार विचार में सुधार करने और पार्टी की विचारधारा पर चलने और पालन करने का संदेश दिया.


कुल मिलाकर 2 दिनों तक चली इस कार्यशाला के दौरान बीजेपी की तरफ से कोशिश की गई कि वह अपने सांसदों को आगामी 5 सालों के लिए तैयार कर सकें और इसके साथ ही 5 साल बाद यानी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से काम करने की नीति का मंत्र भी दे दिया गया.