नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चेन्नई में अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंपेंगे. साथ ही तमिलनाडु और केरल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि इन परियोजनाओं में चेन्नई मेट्रो परियोजना और केरल में एक पेट्रोकेमिकल परिसर का शुभारंभ शामिल है. चेन्नई में प्रधानमंत्री स्वदेश विकसित अर्जुन टैंक सेना को सौंपेंगे.


इस साल होने हैं चुनाव


तमिलनाडु और केरल में इस अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में पीएम मोदी की ओर से दी जाने वाली सौगात को काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे पर प्रधानमंत्री चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे.


इस विस्तारित परियोजना को पूरा करने में 3,770 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह उत्तरी चेन्नई को हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री चेन्नई समुद्र तट और अट्टीपट्टू के बीच चौथी रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे.


यह भी पढ़ें:
Exclusive: मोदी सरकार के किस ताकतवर मंत्री की वजह से कामयाब हुई प्रियंका गांधी की प्रयागराज यात्रा?