एक्सप्लोरर
6 राज्यों के BJP सांसदों से मोदी की ब्रेकफास्ट मीटिंग, कहा- ‘अगला आम चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा’
![6 राज्यों के BJP सांसदों से मोदी की ब्रेकफास्ट मीटिंग, कहा- ‘अगला आम चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा’ Pm Narendra Modi To Hold Breakfast Meet Of Non Bjp Ruled States Today 2 6 राज्यों के BJP सांसदों से मोदी की ब्रेकफास्ट मीटिंग, कहा- ‘अगला आम चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31131106/modi-meet.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के बीजेपी सांसदों और नेताओं के साथ नाश्ते पर मुलाकात की है. पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी सांसदों को लोगों तक सरकार की योजनाएं ले जाने और सरकार की उपलब्धियां बताने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने सभी सांसदों से सोशल मीडिया पर खासा ध्यान देने पर जोर दिया है.
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में सरकार की तमाम नीतियों और अन्य नीतियों पर सभी सांसदों के साथ चर्चा की है. पीएम ने सांसदों से कहा कि मोबाईल के माध्यम से जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़े. उन्होंने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव मोबाईल के जरिए लड़ा जाएगा.
पीएम ने सांसदों को सलाह दी कि सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी बढाएं और अपने कामों के साथ-साथ सरकार के कामों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाएं. उन्होंने सांसदों से यह भी कहा कि अपने क्षेत्रों में उज्जवला योजना के तहत जिन-जिन को गैस कनेक्शन मिला उन परिवारों/महिलाओं के सम्मेलन कराएं. साथ ही नए लाभार्थियों की पहचान करें.
सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं और ऐसे में पीएम मोदी सभी क्षेत्रों के सांसदों से अलग-अलग मिलकर उन्हें आने वाले चुनावों के लिए कमर कसने के सलाह भी दे रहे हैं. पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि तमाम नीतियों के फायदा तभी मिल सकेगा जब उसकी जानकारी और उसका फायदा चुने हुए सांसद लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हो पाएंगे. यही वजह है कि पीएम मोदी एक के बाद एक तमाम राज्यों के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion