वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी, करेंगे बोट राइड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों वाराणसी में अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर का भोज देंगे. मैक्रों यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जायेंगे और मोदी पुलिस लाइन जायेंगे.
![वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी, करेंगे बोट राइड PM Narendra Modi to host French President Emmanuel Macron in Varanasi take boat ride on Ganga वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी, करेंगे बोट राइड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/12075834/Modi1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चार दिवसीय भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज वाराणसी का दौरा करेंगे. जहां उनकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे. यहां दोनों नेता कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही गंगा में नौका विहार भी करेंगे. जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे के करीब रहेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी 12 मार्च की सुबह दोनों नेता बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जायेंगे, जहां दोनों 75 मेगावॉट सौर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वाराणसी लौटकर दोनों नेता दीन दयाल उपाध्याय हेंडीक्राफ्ट सेंटर का दौरा करेंगे.
इसके बाद दोनों नेता अस्सी घाट जायेंगे. मोदी और मैंक्रों अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर का भोज देंगे. मैक्रों यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जायेंगे और मोदी पुलिस लाइन जायेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति ने रविवार को आगरा स्थित ताजमल का दीदार किया था. इससे पहले उन्होंने नई दिल्ली में 2022 तक वैश्विक सौर ऊर्जा पीढ़ी के लिए अतिरिक्त 70 करोड़ यूरो के निवेश की घोषणा की. ताकि जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम और जलवायु परिवर्तन से सामना करने में मदद की जा सके.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शनिवार को हिंद महासागर क्षेत्र में, रक्षा सहयोग बढ़ाने व पूरी शिद्दत के साथ आतंकवाद का मुकाबला करने पर सहमति जताई और दोनों पक्षों ने अंतरिक्ष सहयोग और हाई स्पीड रेलवे समेत 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)