पीएम मोदी करेंगे एशिया के दूसरे सबसे बड़े ISKCON मंदिर का लोकार्पण, 12 सालों में बनकर हुआ तैयार
श्री श्री राधा मदनमोहन जी मंदिर के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे.
Radha Madan Mohan Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 जनवरी, 2025) को नवी मुंबई के खारघर स्थित भव्य श्री श्री राधा मदनमोहन जी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. 12 सालों के निर्माण के बाद तैयार हुआ यह मंदिर ₹170 करोड़ की लागत से बनाया गया है और इसे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर माना जा रहा है. ये मंदिर 9 एकड़ में फैला हुआ है.
मंदिर उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी उपस्थित रहेंगे. इस मंदिर के बारे में एबीपी न्यूज से बात करते हुए मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर सुरदास प्रभु ने विस्तार में बताया कि मंदिर नवी मुंबई क्षेत्र में अध्यात्म का नया केंद्र बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि पीएम के आने से उन्हें और बल भी मिलता है जिस तरह की स्थिति हाल ही में देखी गई है .
'अशांत मन को शांति देगा ये मंदिर'
उन्होंने कहा, "यहां लोग न सिर्फ भक्ति और भगवान की शरण में आएंगे बल्कि अपने अशांत मन को शांति प्रदान करने के लिए भी इस मंदिर का सहारा लेंगे." सूरदास प्रभु ने बताया कि पीएम मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करने के साथ-साथ सांस्कृतिक सेंटर और वैदिक म्यूजियम का शिलान्यास भी करेंगे. इससे पहले 12 अक्तूबर 2024 को नवी मुंबई के इस मंदिर का दौरा पीएम मोदी कर चुके हैं.
मंदिर की खास विशेषताएं
ये मंदिर नवी मुंबई, खारघर, सेक्टर 23.9 एकड़ में फैला है. इसका निर्माण संगमरमर और चांदी के दरवाजों से किया गया है. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को 3D तस्वीरों में संगमरमर के कैनवास पर उकेरा गया है. मंदिर में अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस, सुंदर बगीचा और फव्वारे बनाये गये हैं. नौका उत्सव के लिए विशाल तालाब, वैदिक शिक्षा कॉलेज और लाइब्रेरी, विशाल प्रसादम हॉल, आयुर्वेदिक हिलिंग सेंटर शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां भी बनाये गये हैं.
उद्घाटन कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान
मंदिर का उद्घाटन समारोह 15 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान सांस्कृतिक और भक्ति संगीत के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर 2024 को इस मंदिर का दौरा कर चुके हैं. उद्घाटन के साथ-साथ वे सांस्कृतिक केंद्र और वैदिक म्यूजियम की आधारशिला भी रखेंगे.
13 जनवरी: हेमा मालिनी का आध्यात्मिक नृत्य.
14 जनवरी: अनुराधा पौडवाल का भजन और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान.
15 जनवरी: पीएम मोदी द्वारा महा लोकार्पण और ग्लोरी ऑफ महाराष्ट्र परियोजना का शिलान्यास.
आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व
मंदिर के ट्रस्टी डॉ. सुरदास प्रभु ने बताया कि यह मंदिर अध्यात्म का नया केंद्र बनेगा. यहां भक्त न केवल भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करेंगे बल्कि अपने मन को शांति और स्थिरता प्रदान करने के लिए भी इस स्थान का सहारा लेंगे.
मंदिर के महत्व पर एक नजर
मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को कलात्मक रूप में दर्शाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ अनुष्ठान जैसे धार्मिक आयोजनों से यह स्थल भक्तों के लिए पवित्र धाम बनेगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं और भव्यता के कारण यह मंदिर प्रमुख पर्यटन स्थल भी बन सकता है.