चंपारण सत्याग्रह: 100 साल पूरे होने पर डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चम्पारण सत्याग्रह पर आज विशेष डिजिटल प्रदर्शनी की शुरूआत करेंगे. सौ साल पहले साल 1917 में महात्मा गांधी की बिहार के चंपारण जिले में शुरू किए गए इस आंदोलन की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. प्रदर्शनी का विषय 'बापू को कार्यांजलि' है, जिसकी शुरूआत राष्ट्रीय अभिलेखागार में किया जाएगा.
राष्ट्रीय अभिलेखागार के कैंपस में एक जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इस विषय का उद्देश्य स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करना है जो महात्मा गांधी को काफी प्रिय था. प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अभिलेखागार के कैंपस में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
आंग्रेजी शासन के खिलाफ बापू ने शुरू की थी 'सत्याग्रह'
राष्ट्रीय अभिलेखागार भवन के आगे के हिस्से को डिजिटल वॉल के रूप में विशेष रूप से प्रज्ज्वलित किया जाएगा. महात्मा गांधी ने साल 1917 में बिहार के चम्पारण जिलें में अंग्रेजी शासन के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी. बिहार में नील की खेती करने वालें किसानों के शोषण के खिलाफ गांधी ने अंग्रजों हुकूमत के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था.