नई दिल्ली: उत्तराखंड में होने वाले पहले निवेशक सम्मेलन का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे. राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक सात-आठ अक्टूबर को होने वाली 'इन्वेस्टर्स समिट' के लिये अब तक 75,000 करोड रूपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. यह सरकार द्वारा तय 40,000 करोड रूपये के निवेश के लक्ष्य से कहीं अधिक है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को यहां पहुंचने के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सम्मेलन में कई दिग्गज कारोबारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि शहर और इसके आसपास करीब 1,500 सुरक्षाकर्मी 40 उपाधीक्षक रैंक के अधिकारियों की निगरानी में तैनात रहेंगे.


प्रधानमंत्री जोली ग्रांट हवाई अड्डे पर सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे और यहां से सीधा ‘ डेस्टिनेशन उत्तराखंड: इन्वेस्टर्स समिट 2018' के आयोजन स्थल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर पहुंचेगे. एडीजी ने बताया कि प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए वापस दोपहर दो बजे रवाना हो जाएंगे.