PM Narendra Modi to interact with DMs: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह करीब 11 बजे विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों (DMs) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में सीधा फीडबैक लेंगे.


विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों पर होगी बातचीत


इस बातचीत से कार्य निष्पादन की समीक्षा करने और चुनौतियों का पता लगाने में मदद मिलेगी. इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की पूर्णता के लक्ष्य को प्राप्त करना है.


प्रगति और विकास को लेकर मोदी सरकार ने उठाए कई कदम


केंद्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश भर में प्रगति और विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं. यह सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.


पहले भी कई बार जिलाधिकारियों से बातचीत कर चुके हैं पीएम मोदी


बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी कई बार देश के अलग-अलग राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले सरकारी योजनाओं के अलावा कोरोना वायरस की स्थिति और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी जिलाधिकारियों से उनके काम का लेखा जोखा मांगा था. 


यह भी पढ़ें-


Corona Vaccine: केंद्र सरकार ने वैक्सीन के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए कोरोना से रिकवरी के कितने महीने बाद लगेगी डोज़


UP Election 2022: Mukhiya Gurjar के सपा में शामिल होने पर ओवैसी का अखिलेश पर हमला, कहा- 'संघी सेक्युलर बन जाते हैं'