(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत-पाक युद्ध के 50 साल: 'विजय दिवस' पर कल पीएम मोदी 'विजय ज्योति यात्रा' करेंगे रवाना
पीएम मोदी बुधवार सुबह 9 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और यात्रा को रवाना करेंगे. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे.
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध को बुधवार को 50 साल पूरे हो रहे हैं. युद्ध में भारतीय सेना की गौरवशाली जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ‘विजय दिवस’ के अवसर पर 'विजय ज्योति यात्रा' को राजधानी दिल्ली से रवाना करेंगे. 'विजय ज्योति यात्रा' में चार 'विजय मशाल' एक साल की अवधि में पूरे देश के छावनी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी और अगले साल नई दिल्ली में ही पूरी होगी.
पीएम मोदी बुधवार सुबह 9 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और यात्रा को रवाना करेंगे. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि स्ट्राइक वन कोर ने 16 दिसंबर 1971 को देश की पश्चिमी सीमा पर बसंतर नदी के किनारे खुले मोर्चे पर पाक सेना को अमेरिका से मिले पैटन टैंकों का कब्रिस्तान बना दिया था. इसीलिए भारतीय सेना की यह आक्रामक कोर 16 दिसम्बर को 'विजय दिवस' के अलावा निजी तौर पर 'बसंतर दिवस' के रूप में भी मनाती है.
ये यात्रा दिल्ली से चलकर मथुरा होते हुए भरतपुर, अलवर, हिसार, जयपुर, कोटा, आदि सैन्य छावनी क्षेत्रों और उनके दायरे में आने वाले शहरों का भ्रमण करती हुई वापस दिल्ली पहुंचेगी. यात्रा की अवधि एक बरस होगी. खास बात ये है कि ये यात्रा बांग्लादेश की राजधानी ढाका भी जाएगी.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी से बगावत के बाद अब इस पार्टी में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी किसान आंदोलन: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना- किसान के कंधों पर कुछ लोग बंदूक रख कर चला र