(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज होगी मोदी-ट्रंप की महामुलाकात, यहां जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी. ट्रंप व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी करेंगे. दोनों नेता विभिन्न बैठकों में करीब पांच घंटे का समय साथ बिताएंगे. इसकी शुरूआत द्विपक्षीय चर्चा से होगी. दोनों नेताओं की यह पहली बैठक होगी.
दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत के दौरान रक्षा सहयोग, आथर्कि संबंधों को आगे बढ़ना, असैन्य परमाणु समझौते, आतंकवाद से निपटने पर सहयोग, भारत प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग पर चर्चाएं तथा एच-1बी कार्य वीजा को लेकर भारत की चिंताओं आदि पर चर्चा होगी. दोनों नेता संवाददाता सम्मेलन को संबोधित नहीं करेंगे लेकिन वह प्रेस को बयान जारी करेंगे.
यहां पढ़ें पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- भारतीय समय के मुताबिक रात 1.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी रात 1 बजकर 10 मिनट पर व्हाइट हाउस पहुंचेंगे.
- रात 1.15 बजे व्हाइट हाउस में विजिटर बुक में हस्ताक्षर करेंगे.
- रात 1 बजकर 20 मिनट से 1 बजकर 40 मिनट के बीच प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी.
- रात 1 बजकर 40 मिनट से 2 बजकर 40 मिनट तक पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
- रात 2 बजकर 40 मिनट से 3 बजे तक पीएण मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा बयान जारी करेंगे.
- रात तीन बजे से 3.30 बजे तक उपराष्ट्रपति द्वारा Cocktail Reception होगा.
- सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
- सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी वॉशिंगटन से रवाना होंगे.
व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले का कार्यक्रम रात 8.30 बजे से 9 बजे तक अमेरिकी रक्षा मंत्री मेटिस पीएम मेदी से मुलाकात करेंगे. रात 9 से 9.35 बजे तक अमेरिकी स्टेट सेक्रेटरी रेक्स टिलरसन पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
ट्रंप से मुलाकात से पहले पाक पर पीएम मोदी का निशाना ट्रंप से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है. वहां भारतवासियों को संबोधित करते हुए पीएम ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.
ट्रंप ने पीएम को बताया सच्चा दोस्त आपको बता दें कि पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर उन्हें अपना सच्चा दोस्त बताया. ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात, कई अहम सामरिक मुद्दों पर चर्चा होगी.’
इसके बाद नीदरलैंड जाएंगे पीएम मोदी
मोदी पुर्तगाल की यात्रा के बाद अमेरिका पहुंचे है. अमेरिका की यात्रा के बाद मोदी 27 जून को नीदरलैंड जाएंगे. वहां पीएम मोदी डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे के साथ बैठक करेंगे और वहां के राजा विलेम-एलेक्जेंडर एवं रानी मैक्सिमा से मुलाकात करेंगे. दोनों देश इस साल भारत और नीदरलैंड के बीच स्थापित हुए कूटनीतिक रिश्तों के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं