नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र चल रहा है. पीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव की बहस का जवाब देंगे. पीएम के जवाब देने का संभावित समय दोपहर 12 बजे है. कल विपक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, ऐसे में माना जा  रहा है कि मोदी सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के सवाल पर विपक्ष को जवाब देंगे.


 





इससे पहले, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार को विपक्ष ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर जमक निशाना साधा.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा:-

- कांग्रेस ने 70 सालों तक लोकतंत्र को बचाए रखा

-प्रधानमंत्री को नोटबंदी के कारण हुई मौतों के लिए माफी मांगनी चाहिए

-नोटबंदी के बाद एटीएम और बैंकों के बाहर कतार में खड़े 125 लोगों की मौत हो गई

-कई लोगों की मौत हो गई. कम से कम प्रधानमंत्री को लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी. आप अब भी माफी मांग सकते हैं

-सरकार को देश को बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन वापस आया.

-प्रधानमंत्री जानते थे कि चुनाव आ रहे हैं, वह चाहते थे कि लोग 15 लाख रुपये के वादे को भूल जाएं

-महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी.

-वर्तमान सत्ताधारी पार्टी से किसी ने भी देश के लिए अपने प्राणों की आहूति नहीं दी

इससे पहले, चर्चा की शुरुआत करने वाले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा:-

-कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद 70 वर्षों के दौरान देश से गरीबी नहीं हटाई

-2014 से पहले की सरकारों ने गरीबी खत्म करने का वादा किया, लेकिन वे नाकाम रहीं. और उनके दिशाहीन नेतृत्व के कारण देशवासियों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारी जनादेश दिया.

-नोटबंदी का कदम जाली नोटों, आतंकवाद, नक्सलवाद से निपटने के लिए उठाया गया, लेकिन विपक्ष उन्हीं के साथ खड़ा नजर आता है.

पीएम मोदी के जवाब के बाद दो महत्वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा होगी. पहला कर्मचारियों को चेक या दूसरे डिजिटल माध्यमों से सैलरी दिए जाने को लेकर है, जबकि दूसरा नोटबंदी पांच सौ और एक हजार के बंद हुए नोटों को घर में रखने की सीमा तय करने से जुड़ा है. दोनों विषयों पर सरकार अध्यादेश लेकर आई थी.

राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभभाषण पर चर्चा जारी रहेगी.