नई दिल्ली: पीएम मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव की बहस का सुबह 11 बजे जवाब देंगे. बीजेपी ने व्हिप जारी करके अपने सांसदों को दो दिन राज्यसभा में मौजूद रहने को कहा है.  कल पहलीबार संसद में नोटबंदी का जवाब देते हुए पीएम ने अपने फैसले की मंशा, तैयारी और वक्त को ठीक बताया.


नोटबंदी पर संसद में पहली बार बोले मोदी


नोटबंदी के तीन महीने होने पर ये है पीएम मोदी ने दावा किया, ‘’ नोटबंदी के लिए ये समय इतना पर्याप्त था कि देश की अर्थव्यवस्था तंदरुस्त थी. अगर दुर्बल होती तो हम ये कतई सफलतापूर्वक नहीं कर पाते.’’


नोटबंदी पर संसद में पीएम का बयान ना आने से पूरा शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया और बयान आया बजट सत्र में. दरअसल, कांग्रेस ने उनसे तीखे सवाल कर दिये थे.


कांग्रेस का जल्दबाजी में फैसले का आरोप


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मुद्दे पर संसद में मोदी सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा, ‘’विषय ये है कि आपने कर दिया एलान बिना किसी प्लान. वास्तविकता है अध्यक्षा महोदय कि एक कोल्डड्रिंक का पुराना ऐड था. थम्स अप या कौन सा मालूम नहीं कि आज कुछ तूफानी कर देते हैं, उसी के आधार पर आपने निर्णय लिया.’’


कल लोकसभा में डेढ़ घंटे के अपने बयान में पीएम मोदी ने हर सवाल का जवाब दिया. मोदी ने विपक्ष के सवालों पर तंज कसते हुए कहा, ‘’ऐसा मत सोचिए की हड़बड़ी में होता है इसके लिए मोदी का अध्ययन करना पड़ेगा आपको.’’


कल लोकसभा में मौजूद नहीं थे राहुल गांधी


खास बात ये है कि पीएम के बयान के लिए अड़े रहे राहुल गांधी कल खुद मौजूद नहीं थे और मेरठ में रैली कर रहे थे. उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘’मोदी ये बताएं कि नोटबंदी के बाद से कितना काला धन मिला है औऱ इस फैसले के पहले पीएम ने किन किन लोगों से सलाह ली थी.’’


इस बीच सरकार ने कुछ आंकड़े जारी कर कहा है-




  • नोटबंदी के बाद जमा हुए पैसे में से 6.78 लाख करोड़ रुपये वापस बैंकों में डाले गए हैं और कुल 9.1 लाख करोड़ रुपये इस समय देश में मौजूदा करेंसी के तौर पर चल रहे हैं.

  • प्रचलन से बाहर किए गए नोटों को रखने को लेकर भी एक विधेयक संसद में पास हुआ है जिसके मुताबिक. कोई भी 500, 1000 के अधिकतम 10 पुराने नोट रख सकता है.

  • अध्य्यन और अनुसंधान के लिए ऐसे 25 नोट रखे जा सकते हैं.

  • इससे अधिक रखने या लेनदेन करने पर कम से कम दस हजार रुपये या बरामद राशि का पांच गुना जुर्माना देना होगा.


यह भी पढ़ें-

संसद में नोटबंदी पर पहली बार ये बोले पीएम मोदी

इन मुद्दों के बहाने पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी पर साधा निशाना!

मोदी की 10 बड़ी बातें, बोले- 'बिल्कुल सही था नोटबंदी का समय'

पीएम मोदी ने दिया राहुल-खड़गे को करारा जवाब, बेनामी संपत्ति पर 'चेतावनी'