पीएम मोदी आज दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का देंगे जवाब
बीजेपी ने अपने सदस्यों के लिये आज सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है. सूत्रों ने बताया है कि सरकार गुरूवार को कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में मंगलवार को चर्चा की शुरूआत हुई. प्रधानमंत्री के अधाकरिक ट्वीटर हैंडल पीएमओइंडिया के जरिए ट्वीट करके इसकी जानाकरी दी गई.
पीएमओइंडिया के ट्वीट में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के दोनों सदनों में बोलेंगे और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के चर्चा में हिस्सा लेंगे. मोदी लोकसभा में दोपहर के आसपास अपनी बात रखेंगे, जबिक देर शाम राज्यसभा में चर्चा का जवाब देंगे.
प्रधानमंत्री के जवाब के बाद आज प्रस्ताव को सदन में पारित कराया जाएगा जहां बीजेपी नीत एऩडीए सरकार को बहुमत है. बीजेपी ने अपने सदस्यों के लिये आज सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है. सूत्रों ने बताया है कि सरकार गुरूवार को कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है.Today, PM @narendramodi will be speaking in both houses of Parliament, joining the discussion on the Motion of Thanks on the President’s Address. He will speak in the Lok Sabha around noon and in the Rajya Sabha later this evening.
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2018
कांग्रेस का राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव, बजट पर शुरु होगी चर्चा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सीमा पार से हो रही फायरिंग के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. यानि सभी काम को छोड़कर इस मुद्दे पर आज चर्चा कराने की मांग की है. इसके साथ ही सरकार से इस पर बयान देने की मांग की है. इस मुद्दे पर हंगामा हो सकता है. इसके साथ ही राज्यसभा में दोपहर 2 बजे के बाद बजट पर चर्चा शुरु होनी है.
सदन में हंगामा कर सकती है सरकार की सहयोगी टीडीपी सरकार की सहयोगी तेलगु देशम पार्टी यानी टीडीपी ने संकेत दिए है कि बजट में आंध्रप्रदेश के साथ हुई तथागथित ना इंसाफी के खिलाफ सरकार का ध्यान खिंचने के लिए लोकसभा में हंगामा करेंगी और सदन की कार्यवाही बाधित करेगी.
यह भी पढ़ें-
9-12 फरवरी को तीन देशों की यात्रा पर होंगे पीएम मोदी, UAE में मंदिर की रखेंगे आधारशिला 2019 के मद्देनजर सीएम योगी ने शुरू किया 'होमवर्क', रायबरेली और अमेठी पर है खास नजर राज्यसभा में अमित शाह का पहला भाषण, कहा- पकौड़ा बनाना बेरोजगारी से अच्छा जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहे जाने पर भड़के शाह, कहा- इस टैक्स को डकैती कहना कहां तक सही है?