PM Modi Karnataka Visit Ahead Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक जा सकते हैं. टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी राज्य का दौरा कर सकते हैं. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार (31 मार्च) को सूत्रों के हवाले से दी. 


सूत्रों के मुताबिक, यात्रा के दौरान पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी टूर भी कर सकते हैं. एक सूत्र ने कहा, ''पीएम मोदी टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के अवसर पर मैसूर और चामराजनगर जिलों में तीन दिवसीय मेगा इवेंट का उद्घाटन करेंगे.''


बीजेपी कार्यकर्ताओं को साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी


सूत्रों ने जानकारी दी कि 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में पीएम मोदी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर सकते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी समेत सभी पार्टियां जोरशोर से तैयारियां कर रही हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. 


कर्नाटक विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. रिपोर्ट के मुताबिक, जनता दल (सेक्युलर) ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की जनता राष्ट्रीय पार्टियों को नकार देगी. 


इस साल 7 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं पीएम


इससे पहले 25 मार्च को पीएम मोदी ने राज्य का दौरा किया था. बीजेपी की राज्यव्यापी 'विजय संकल्प यात्रा' के समापन के मौके पर पीएम मोदी कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे थे और एक रोडशो के बाद जनसभा को संबोधित किया था.  


पीएम इंडिया वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस साल जनवरी से अब तक पीएम मोदी 7 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं. 9 अप्रैल को राज्य में उनका आठवां दौरा होगा. वहीं, विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद यह पीएम मोदी का कर्नाटक में पहला दौरा होगा. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा मौजूदा कार्यकाल 25 मई को पूरा होगा. वर्तमान में राज्य में बीजेपी की सरकार है. वर्तमान में बीजेपी के 119 विधायक, कांग्रेस के 75 और 28 जेडीएस के हैं. 


यह भी पढ़ें- PM Degree Case: 'न्यू इंडिया में पारदर्शिता...', पीएम मोदी की डिग्री मामले में कांग्रेस का तंज, AAP और बीजेपी के आए ऐसे रिएक्शन, जानें पूरा मामला