PM Modi in Kedarnath Live: केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं
PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ के दौरे पर पहुंचे. पहले कार्यकाल के दौरान वह चार बार केदारनाथ गए. दूसरे कार्यकाल में उनका पहला दौरा है.
LIVE
![PM Modi in Kedarnath Live: केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं PM Modi in Kedarnath Live: केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/12eac905ba4d31218bd2b8517349a071_original.png)
Background
PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ धाम के दौरे पर हैं जहां वे आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा लगाई गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी करेंगे. बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ का दौरा किया था. इस दौरान, उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की. धामी ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियां देखने आए थे और सभी तैयारियां बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है और उनका उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का 'विजन' है जहां पूरी दुनिया के लोग आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे.
धामी ने कहा, 'आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. सरस्वती घाट और आस्था पथ के निर्माण जैसे पहले चरण के काम हो चुके हैं जबकि दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा और देशभर के शिवालय, ज्योर्तिलिंग, शंकराचार्य के मठ इस दौरान केदारनाथ से सीधे जुड़े रहेंगे.'
ये भी पढ़ें-
In Pics: मिलिए दिल्ली की 'सुपर लेडी कॉप्स' से, राजधानी के जिलों की कमान ‘मैडम DCP’ के पास
CM ममता ने की काली पूजा, जवानों ने जलाए दीए, तस्वीरों में देखें देश ने कैसे मनाई दिवाली
बाबा केदार के दर्शन और आसान होंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने आज बाबा केदारनाथ के दर्शन कर, आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ विकास के अनेकों कामों का लोकार्पण किया. अब बाबा केदार के दर्शन और आसान होंगे.'
केदारनाथ में पीएम मोदी ने अयोध्या का किया जिक्र
केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है. अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है. दो दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा. भारत का प्रचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा आज हम उसकी कल्पना कर सकते हैं.
केदारनाथ के पुनर्निमाण के लिए पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार का किया धन्यवाद
केदारनाथ में पीएम मोदी ने कहा, इस आदि भूमि पर शाश्वत के साथ आधुनिकता का ये मेल, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं. मैं इन पुनीत प्रयासों के लिए उत्तराखंड सरकार का, मुख्यमंत्री धामी जी का और इन कामों की जिम्मेदारी उठाने वाले सभी लोगों का भी धन्यवाद करता हूं.
केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी
केदारनाथ में पीएम मोदी ने कहा, बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था. जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा. यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं
पीएम मोदी बोले- तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते हैं
केदारनाथ धाम में पीएम मोदी ने कहा, हमारा देश तो इतना विशाल है, इतनी महान ऋषि परंपरा है. एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं. कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता. बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)