PM Modi in Kedarnath Live: केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं

PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ के दौरे पर पहुंचे. पहले कार्यकाल के दौरान वह चार बार केदारनाथ गए. दूसरे कार्यकाल में उनका पहला दौरा है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Nov 2021 10:32 AM
बाबा केदार के दर्शन और आसान होंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने आज बाबा केदारनाथ के दर्शन कर, आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ विकास के अनेकों कामों का लोकार्पण किया. अब बाबा केदार के दर्शन और आसान होंगे.'

केदारनाथ में पीएम मोदी ने अयोध्या का किया जिक्र

केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है. अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है. दो दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा. भारत का प्रचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा आज हम उसकी कल्पना कर सकते हैं.

केदारनाथ के पुनर्निमाण के लिए पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार का किया धन्यवाद

केदारनाथ में पीएम मोदी ने कहा, इस आदि भूमि पर शाश्वत के साथ आधुनिकता का ये मेल, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं. मैं इन पुनीत प्रयासों के लिए उत्तराखंड सरकार का, मुख्यमंत्री धामी जी का और इन कामों की जिम्मेदारी उठाने वाले सभी लोगों का भी धन्यवाद करता हूं.

केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

केदारनाथ में पीएम मोदी ने कहा, बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था. जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा. यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं

पीएम मोदी बोले- तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते हैं

केदारनाथ धाम में पीएम मोदी ने कहा, हमारा देश तो इतना विशाल है, इतनी महान ऋषि परंपरा है. एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं. कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता. बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है.

केदारनाथ में पीएम मोदी का संबोधन शुरू

केदारनाथ में पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने कहा, आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं. ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है.

PM Modi in Kedarnath: 130 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट का उद्घाटन

पीएम मोदी ने केदारनाथ में 130 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है. इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, '5 सालों में केदारनाथ में सैकड़ों रुपए के कार्य हुए. बद्रीनाथ धाम के लिए 245 करोड़ रुपए की धनराशि आपके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) द्वारा स्वीकृत हुए है. गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी करोड़ों रुपए के कार्य स्वीकृत हो गए हैं.'

केदारनाथ में कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे संबोधित

मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया. केदारनाथ में कुछ देर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा. 


PM Modi in Kedarnath: पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का किया अनावरण

पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण कर दिया है. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था.

गोरखपुर में CM योगी ने पीएम मोदी को पूजा करते हुए लाइव देखा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजा करते हुए लाइव देखा.




 


 

PM Modi in Kedarnath: अब आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण

बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी मंदिर के बाहर आ गए हैं. अब पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.


उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा की


PM Modi in Kedarnath: बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी इस वक्त बाबा केदारनाथ मंदिर में मौजूद हैं. वहां बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं.

पीएम मोदी को लाइव देख रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव देख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर गए हैं.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे, कुछ देर में बाबा केदारनाथ की करेंगे पूजा

PM Modi in Kedarnath: केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी 5वीं बार केदारनाथ पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां उनका उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया. यहां से पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं. वे केदारनाथ धाम में पूजा करेंगे और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

नई केदारपुरी का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

केदारनाथ में मौजूद उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, कुछ ही क्षणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वे आदि शंकराचार्य की मूति का लोकार्पण करने वाले हैं. जो नई केदारपुरी यहां बसाई गई है, उसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा.

केदारनाथ में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

पीएम मोदी के दौरे को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक तरफ पीएम मोदी का दौरा है तो दूसरी तरफ देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का विरोध लंबे समय से जारी है, जिसके चलते भी काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जब पीएम मोदी बाबा केदार की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे उस समय अन्य श्रद्धालुओं को केदार धाम मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी. 

प्रधानमंत्री बनने के बाद 5वीं बार केदारनाथ के दौरे पर पीएम मोदी

साल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी. वहीं पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था, जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं. नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है. वहीं छह नवंबर यानी कल भगवान केदारनाथ के कपाट भी बंद होने हैं.

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बनाने की योजना

बीजेपी की प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बनाने की योजना है. पीएम मोदी के संबोधन को 87 मंदिरों पर LED स्क्रीन लगाकर प्रसारित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुबह करीब 9.50 के आसपास होगा.

केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें करीब आधा घंटा हो गया है. पीएम मोदी करीब 7.35 बजे केदारनाथ पहुंच जाएंगे.

12 ज्योतिर्लिंग समेत कुल 87 मंदिरों पर बीजेपी के बड़े नेता रहेंगे मौजूद

इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए बीजेपी ने एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाई है और चार धामों, 12 ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 मंदिरों पर साधुओं, भक्तों और आम लोगों को आमंत्रित किया है. ये सभी मंदिर श्री आदि शंकराचार्य द्वारा अपनी यात्रा के दौरान लिए गए मार्ग पर पूरे देश में स्थापित हैं. श्री आदि शंकराचार्य के केदारनाथ पहुंचने के मार्ग में सभी 87 मंदिरों में प्रमुख बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.

देश को संबोधित भी करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी सुबह 6.40 बजे देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. सुबह 7.35 बजे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचेंगे. 8 बजे से 8.30 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी मंदिर में पूजा करेंगे. पूजा करने के बाद निर्माण कार्यों का जायज़ा लेते हुए सुबह 9.40 बजे आदि शंकराचार्या की समाधि स्थल पर पहुंचेंगे, जहां समाधि का उद्घाटन और आदि शंकराचार्या की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 9.50 के आसपास प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे.

बैकग्राउंड

PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ धाम के दौरे पर हैं जहां वे आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा लगाई गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी करेंगे. बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.


प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ का दौरा किया था. इस दौरान, उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की. धामी ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियां देखने आए थे और सभी तैयारियां बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है और उनका उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का 'विजन' है जहां पूरी दुनिया के लोग आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे.


धामी ने कहा, 'आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. सरस्वती घाट और आस्था पथ के निर्माण जैसे पहले चरण के काम हो चुके हैं जबकि दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा और देशभर के शिवालय, ज्योर्तिलिंग, शंकराचार्य के मठ इस दौरान केदारनाथ से सीधे जुड़े रहेंगे.'


ये भी पढ़ें-
In Pics: मिलिए दिल्ली की 'सुपर लेडी कॉप्स' से, राजधानी के जिलों की कमान ‘मैडम DCP’ के पास


CM ममता ने की काली पूजा, जवानों ने जलाए दीए, तस्वीरों में देखें देश ने कैसे मनाई दिवाली

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.