पीएम मोदी शाम 4 बजे देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’, गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
PM Mpdi: पीएम मोदी आज शाम 4 बजे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म न्याय व्यवस्था और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है जिसकी PM पहले ही सराहना कर चुके हैं.
The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे. बता दें कि ये फिल्म न्याय व्यवस्था, समाज और व्यक्तिगत संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी गहन सामाजिक मुद्दों को उजागर करती है और न्याय की जटिलताओं को दर्शाती है. जानकारी के अनुसार इससे पहले पीएम मोदी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया था.
फिल्म में विक्रांत मैसी ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाया है. उनके अभिनय ने फिल्म को एक विशेष पहचान दी है. इस फिल्म में वे एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने आदर्शों और न्याय के लिए संघर्ष करता है. उनकी सशक्त अदायगी और प्रभावशाली संवादों ने फिल्म को समीक्षकों से सराहना दिलाई है.
फिल्म की थीम और निर्देशन
फरवरी 2002 में हुए गोधरा कांड की सच्चाई और मीडिया की भूमिका पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन रही है. फिल्म की कहानी समर कुमार (विक्रांत मैसी) नाम के एक हिंदी एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अंग्रेजी पत्रकार हेय नजरों से देखते हैं. वहीं दूसरी तरफ मनिका राजपुरोहित (रिद्धि डोगरा) एक तेजतर्रार और लोकप्रिय न्यूज एंकर हैं जो अपने बॉस के इशारों पर झूठी रिपोर्टिंग करती हैं. समर को गोधरा कांड का सच उजागर करने के लिए पुख्ता सबूत हाथ लगते हैं, लेकिन मीडिया के भीतर फैले भ्रष्टाचार और झूठी खबरें दिखाने की साजिश उसे बड़ा खतरा बनाकर पेश करती हैं.
ये भी पढ़ें: बगैर पैसे दिए भाग रहा था कार चालक! पेट्रोल पंप वाले ने सिखाया ऐसा सबक कि हो गया हजारों का नुकसान