Sam Altman Meets PM Modi: ओपन एआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अपने भारत दौरे के दौरान गुरुवार (8 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से कई सवाल किए. सैम ऑल्टमैन ने बताया कि पीएम मोदी आर्टिफिशयल इंटेलिजेस को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सैम ऑल्टमैन के साथ मुलाकात के बाद ट्वीट कर उनका धन्यवाद किया.  


पीएम मोदी ने सैम ऑल्टमैन को धन्यवाद करते हुए लिखा, ''भारत के टेक इको सिस्टम को बढ़ाने में एआई की क्षमता काफी विशाल है और यह विशेष रूप से युवाओं के बीच है. हम उन सभी सहयोगों का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकते हैं.''






सैम ऑल्टमैन ने भी किया ट्वीट


वहीं सैम ऑल्टमैन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ''भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत काफी शानदार रही. हमने टेक इको सिस्टम को बढ़ाने में एआई की क्षमता और देश को इससे क्या लाभ मिलने वाला है, इस पर बात की.'' 


बता दें कि सैम ऑल्टमैन ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्योग जगत में रेगुलेशन महत्वपूर्ण है लेकिन दुनिया को पूरी तरह से ऐसी कंपनियों के हाथ में नहीं छोड़ देना चाहिए जिनके पास एआई की ताकत है. इसके साथ ही ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) ने कहा, 'हम उन नए विचारों पर काम कर रहे हैं, जो लगता है कि हमें इसकी जरूरत है, लेकिन हम शुरुआत के करीब नहीं हैं.' 


यह भी पढ़ें:-


Aurangzeb Incarnation: 'औरंगजेब का पुनर्जन्म हैं शरद पवार', बीजेपी नेता नीलेश राणे बोले- चुनाव आते ही करने लगते हैं मुस्लिमों की चिंता