नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अपने वतन को लौट आए. पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन घर लौटने पर आपका स्वागत है. देश को आपके अदम्य साहस पर गर्व है. हमारी सशस्त्र सेनाएं 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा है. वंदे मातरम.






वहीं भारत की सरजमीं पर कदम रखते हुए विंग कमांडर अभिनंदन ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने देश लौटने पर खुश हूं. वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारत माता की जय के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया. वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की आंखों में वतन लौटने की खुशी थी. वायुसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि हमने पाकिस्तानी अथोॉरिटीज से कुछ सवाल नहीं पूछा और हम खुश हैं कि अभिनंदन वापस भारत लौट चुके हैं. उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है.


वहीं राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, ''विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया. आपका स्वागत है और बहुत प्यार.'' बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने रात 9 बजे के बाद भारत की सरजमीं पर कदम रखा.


कैसे पाकिस्तान पहुंचे अभिनंदन? 


दरअसल 27 फरवरी को पाकिस्तान की ओर से 24 विमानों ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान के हवाई हमले को वायुसेना ने बेअसर किया और एक एफ-16 विमान को नेस्तनाबूद कर दिया. पाकिस्तान के जहाजों को खदेड़ते हुए भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और वो पैराशूट के जरिए पाकिस्तान में उतरे. इसके बाद वहां उन्हें लोगों ने घेर लिया. बाद में पाकिस्तान की सेना ने अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया.


यह भी देखें