Purvanchal Expressway Launch Live: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्धाटन, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है
PM Modi in UP Live Updates: प्रधानमंत्री ने आज यूपी को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया है. ये एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ रहा है
LIVE

Background
Purvanchal Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया है. यह एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ रहा है. करीब 42,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होता है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजर रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के रास्ते लखनऊ से गाजीपुर तक छह लेन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का शुभारंभ किया था. भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि एक्सप्रेसवे न केवल औद्योगिक गतिविधियों के लिए रास्ता खोलेगा, बल्कि पूर्वांचल के विकास को भी बढ़ावा देगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्रदान करेगा.
पीएम मोदी दोपहर 1.30 बजे वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्युलिस एयरक्राफ्ट से एक्सप्रेसवे पर ही बनी खास एयर-स्ट्रीप पर उतरेंगे. जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. दोपहर 2.40 बजे एयर शो शुरू होगा जो आधे घंटे चलेगा. इस दौरान भारतीय वायुसेना के दो सी-130जे मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एक्सप्रेसवे पर बनी खास हवाई पट्टी पर उतरेंगे. एक सी-130जे पर पीएम मोदी वायुसेना के अधिकारियों के साथ होंगे. इस एक्सप्रेसवे पर 3.20 किलोमीटर लंबी एक खास हवाई पट्टी बनाई गई है. विशेष परिस्थितियों में वायुसेना के फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट विमान इस हवाई पट्टी उर उतर सकेंगे. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना के छह फाइटर जेट्स भी लैंडिंग, टेकऑफ और टक डाउन ऑपरेशन्स करेंगे. इन लड़ाकू विमानों में दो सुखोई, दो मिराज और दो ही जगुआर शामिल होंगे.
PM मोदी कैग के पहले ऑडिट दिवस समारोह को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे सीएजी कार्यालय परिसर में पहले लेखापरीक्षा दिवस (ऑडिट) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. सीएजी संस्था की ऐतिहासिक शुरुआत और पिछले कई सालों में शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही में इसके योगदान को रेखांकित करने के लिए लेखापरीक्षा दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भारत के सीएजी भी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
CBI, ED Chiefs Tenure: केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख को लेकर सरकार के अध्यादेश पर नौकरशाही में छिड़ी बहस
पीएम मोदी बोले- 7-8 साल पहले यूपी की स्थिति देखकर हैरानी होती थी
पीएम मोदी ने कहा, यूपी में 7-8 साल पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं. 2014 में जब यूपी ने, देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए.
पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है
पीएम मोदी ने कहा, जब तीन साल पहले मैने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था तब ये नही सोचा था कि इसी एक्सप्रेसवे पर में विमान से लैंड करूंगा. ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है. पूरी दुनिया में जिस किसी को भी उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य पर, उत्तर प्रदेश के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह है वो आज सुल्तानपुर में आकर उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य देख सकता हैय 3-4 साल पहले जहां सिर्फ ज़मीन थी अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्धघाटन के बाद पीएम मोदी का भाषण शुरू
पीएम मोदी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपना भाषण शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा, आज इस पावन धरती को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली है जिसकी आप सभी बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन
पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर दिया है. अब थोड़ी देर में पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे.
मंच से बोले सीएम योगी- कोरोना महामारी के बावजूद 3 साल में बना एक्सप्रेसवे
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर कहा, 'आज से 3 साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. पिछले 19 महीने से पूरी दुनिया कोविड महामारी का सामना कर रही है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन संपन्न होने जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिर्फ आवागमन का माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी यूपी जो आजादी के बाद से भौतिक विकास के मापदंडों को पूरा करने में विफल रहा था. उस पूर्वी यूपी को विकास की नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित किए जाने वाले प्रयास का हिस्सा होगा.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

