PM Modi Changed Profile Photo: भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 अगस्त 2024 ) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट की. उन्होंने प्रोफाइल फोटो पर तिरंगे की फोटो लगाई है. प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने एक्स प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया है.
यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपने एक्स पेज पर प्रोफाइल फोटो में बदलाव करते हुए तिरंगा लगा दिया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, रविशंकर प्रसाद, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी प्रोफाइल फोटो बदली है.
सेल्फी शेयर करने की अपील की
बता दें कि 28 जुलाई को पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बात की थी. उन्होंने इस दौरान लोगों से harghartiranga.com वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने की अपील की थी. शुक्रवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल डीपी बदलते हुए पोस्ट किया, 'इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब है, आइए फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं. मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ देने का आग्रह करता करता हूं. और हां, अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें.'
अभियान के लिए बीजेपी ने भी की खास तैयारी
पीएम के इस अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने भी अपने स्तर पर खास तैयारी की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के सभी पदाधिकारियों को इसे सफल बनाने के लिए निर्देश दे चुके हैं. इस अभियान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बताया था कि भाजपा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगी.
ये भी पढ़ें