PM Modi In USA: पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तारीफ में ऐसा क्या कहा जो बजने लगीं तालियां?
PM Modi Speech IN US Congress: अमेरिका संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए यहां की विविधता में एकता की बात रखी.
PM Modi US Congress Speech: अमेरिका के तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर गए पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दूसर दिन यूएस पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत होते हुए संबंधों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने यूएस वाइस प्रसिडेंट कमला हैरिस का जिक्र किया तो सब हंस पड़े.
पीएम मोदी ने कहा, अमेरिका का निर्माण इस विचार के साथ हुआ था कि यहां रहने वाले सभी नागरिकों को समानता का अधिकार मिलेगा, और आपने यह कर दिखाया है. पीएम ने कहा, यूएस में रहने वाले लाखों लोग ऐसे हैं जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं और उनमें से कुछ लोग गर्व से इस संसद में प्रतिनिधि बनकर बैठे हुए हैं.
पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तरफ इशारा करते हुए उनमें से एक मेरे पीछे ही बैठी हुई हैं. उनके इतना कहने के बाद वहां पर सभी सांसद खुशी से हंस दिए. पीएम ने कहा, मुझे बताया गया है कि यहां पर समोसा कॉकस अब इस संसद का हिस्सा है. उन्होंने कहा, इसलिए मैं कह सकता हूं कि इस सदन में विविधता के रंगों के साथ-साथ भारतीयता की भी कोई कमी नहीं है.
'स्पीकर साहब ! आप बहुत कठिन काम कर रहे हैं'
यूएस कांग्रेस के ज्वाईंट सेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मिस्टर स्पीकर, लोकतत्र की खूबसूरती इसमें होने वाले संवाद से है, इसमें होने वाली बहसों से है, और एक मुखर लोकतंत्र होने के नाते मैं आपकी स्थिति को समझ सकता हूं. आप बहुत मेहनत का काम कर रहे हैं. क्योंकि आप जो कर रहे हैं उसमें बहुत ऊर्जा लगती है.
पीएम मोदी ने कहा, बीते दिनों जब मैं यहां आया था तबसे लेकर अब तक तकनीकि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए हैं, लेकिन एक एआई में और बदलाव हुआ है. वह अमेरिका और इंडिया के संबंधों का है. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधो के परिपेक्ष्य में मार्टिन लूथर किंग जूनियर और राष्ट्रपति महात्मा गांधी को भी याद किया.