PM Modi in US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 जून) व्हाइट हाउस में आयोजित डिनर में शामिल होने वाले हैं, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन होस्ट करेंगे. स्टेट डिनर से पहले व्हाइट हाउस में एक मीडिया प्रीव्यू में परोसे जाने वाली डिशेज भी दिखाई गईं है. मेन्यू में अन्य व्यंजनों के अलावा मैरीनेटेड मिलेट और ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद शामिल किए गए हैं.


पीएम मोदी के लिए आयोजित डिनर के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने डिनर की स्पेशलिटी के साथ अलग-अलग व्यंजनों के बारे में बताया. इस डिनर को लेकर एक थीम भी रखी गई है, जिसमें मेहमान साउथ लॉ के दूसरी तरफ एक पवेलियन में जाएंगे, जहां हर टेबल पर भारतीय ध्वज के रंग की तरह हरा और केसरी रंग के फूलों से सजा हुआ होगा. 


मेन्यू में क्या-क्या है शामिल? 


फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने गेस्ट शेफ नीना कर्टिस का परिचय कराया जिन्होंने बताया कि बताया कि अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज में मिलेट से जुड़े व्यंजनों को शामिल किया है. 


अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने कहा, पीएम मोदी शाकाहारी है तो इसलिए उनके हिसाब से ही खाने का मेन्यू रखा गया है. मेन्यू में लेमन डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्कावशेश, मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद, कंप्रेस्ड वाटरमेलन, टैंगी एवाकाडो सॉस, स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम, क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो और इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल है. 




फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी के डिनर से पहले और भी कई जानकारियां साझा की. पीएम मोदी के डिनर के बाद दूसरे कार्यक्रम भी रखे गए हैं. जिसमें ग्रैमी अवार्ड विजेता जोशुआ बेल का एक कार्यक्रम होगा. इसके बाद भारत से प्रेरित संगीत भी सुनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


PM Modi in US: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फर्स्ट लेडी ने किया स्वागत