PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (2 जून) को अमेरिका के व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे दोनों देशों के बीच कनेक्शन मजबूत होता जा रहा है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने स्पाइडरमैन और नाटू-नाटू गाने का जिक्र करते हुए दोनों देशों के संबंधों के बारे में एक बड़ा उदाहरण दिया.
पीएम मोदी ने स्टेट डिनर से पहले अपने संबोधन में कहा कि भारत में बच्चे हैलोवीन पर स्पाइडरमैन बनते हैं तो वहीं अमेरिका में लोग राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू पर डांस करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि बेसबॉल की पॉपुलेरिटी के साथ ही अमेरिका में क्रिकेट भी फेमस हो रहा है. वहीं पीएम ने ये भी कहा कि इस साल भारत में खेलने के लिए अमेरिका की टीम क्वालिफाई करने का प्रयास कर रही है, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को तोहफा भी दिया.
'दोनों देश डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी, कल्चर में भरोसा करते हैं'
वहीं दूसरी ओर बाइडेन के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों और समग्र वैश्चिक सामरिक गठजोड़ में एक नया अध्याय जुड़ा है. इसके साथ ही ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात को प्रोडक्टिव बताया और कहा कि दोनों देश डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी, कल्चर में भरोसा करते हैं.
यह भी पढ़ें:-