PM Modi US Visit: अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (20 जून) को अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे. उन्होंने बुधवार (21 जून) को अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर पॉल रोमर और निवेशक एवं हेज फंड ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से मुलाकात की.


इसी बीच कांग्रेस ने कहा कि नेताओं को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से सीखना चाहिए है कि विश्वस्तरीय नेता का कैसा आचरण होना चाहिए है. 


कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''यह देख कर बहुत दुख हुआ कि जब पीएम मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए ना तो बाइडेन सरकार का और ना ही वहां की आर्मी का कोई बड़ा अधिकारी आया. राष्ट्रपति ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आगमन पर मोदी स्वयं एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे.''


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी की. इस दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने भी उनके समर्थन में नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया. 


पंडित जवाहर लाल नेहरू का किया जिक्र
सुप्रिया श्रीनेत  ने ट्वीट कर कहा कि आपको शायद याद हो कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे तो उनके पहुंचने पर अमेरिका ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था. श्रीनेत ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू इकलौते भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें दो बार एयरपोर्ट पर लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पहुंचे थे.


उन्होंने बताया कि पहली बार 1949 में राष्ट्रपति ट्रूमन पंडित नेहरू की एयरपोर्ट पर अगवानी करने आए और फिर 1961 में तत्कालीन राष्ट्रपति केनेडी आए. यहां से पंडित नेहरू और प्रेसिडेंट केनेडी ने एक साथ उनके आधिकारिक हवाई जहाज एयर फोर्स-1 में वॉशिंगटन  तक की यात्रा की.


श्रीनेत ने कहा कि शायद यह बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि पंडित नेहरू इकलौते ऐसे वैश्विक नेता हैं जो 1956 में तत्कालीन राष्ट्रपति आयजेनहॉवर के फार्म हाउस में उनके व्यक्तिगत अतिथि के रूप में ठहरे थे.






पीएम मोदी का क्या कार्यक्रम है?
पीएम मोदी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा वो नेशनल साइंस फाउंडेशन में ‘भविष्य के लिए कौशल’ प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. साथ ही पीएम मोदी अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ ‘नेशनल साइंस फाउंडेशन’ का दौरा करेंगे. उनकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और  जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में अगवानी करेंगे. जो बाइडेन और जिल बाइडन यहां मोदी के लिए एक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. 


ये भी पढ़ें- PM Modi In US: 'पीएम मोदी का वेलकम करें, लेकिन...' जानें 75 अमेरिकी सांसदों ने जो बाइडेन को पत्र लिखकर क्‍या मांग की