PM Modi US Visit: 'दोनों देशों के रिश्ते होंगे और मजबूत', पीएम मोदी के दौरे पर बोला अमेरिका
PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका पहुंच गए हैं. रवाना होने से पहले उन्होंने इस यात्रा को लेकर एक ट्वीट किया और दोनों देशों के संबंधों को लेकर बात रखी.
![PM Modi US Visit: 'दोनों देशों के रिश्ते होंगे और मजबूत', पीएम मोदी के दौरे पर बोला अमेरिका PM narendra modi US visit john kirby says week for white house PM Modi US Visit: 'दोनों देशों के रिश्ते होंगे और मजबूत', पीएम मोदी के दौरे पर बोला अमेरिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/214b5f5148f6f50d6a38e0259d8dc54a1684263206764124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Visit US: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. इस यात्रा दौरान पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे और 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनकी इस यात्रा को लेकर अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर बात की है.
अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "व्हाइट हाउस में यह एक बड़ा सप्ताह है. पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों की पुष्टि करेगी." जॉन किर्बी ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी.
उन्होंने कहा, "हम भारत के एक महाशक्ति के रूप में उभरने का समर्थन करते." इससे पहले भी उन्होंने कहा था, "पीएम मोदी के साथ बात करने के लिए बहुत कुछ है. अमेरिका इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और क्वाड के अंदर भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ जबरदस्त सहयोग है."
बाइडेन और उनकी पत्नी के साथ करेंगे स्टेट डिनर
वहीं, व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल बाइडेन दोनों पीएम मोदी के साथ राजकीय भोज करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया की उन गिनी चुनी हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें इसके लिए निमंत्रण दिया गया है. वह मंगलवार (20 जून) की सुबह 7 बजे मोदी अमेरिका की यात्रा के लिए विमान से रवाना हो चुके हैं.
रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने भी किया था ट्वीट
व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 22 जून को पीएम मोदी का ऑफिशियल वेलकम होगा. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. 7 हजार से ज्यादा इंडियन अमेरिकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में उन्होंने कहा, "भारत-अमेरिका के बीच गहरे संबंध हैं और हर क्षेत्र में हमारी भागीदारी लगातार बढ़ी है. अमेरिका गुड्स एंड सर्विसेज में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है."
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)