PM Modi US Visit: 'मैं मोदी का फैन हूं', केवल इतना कहकर ही नहीं रुके एलन मस्क, तारीफ में कहीं ये 5 बड़ी बातें
PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वो एक दिन के मिस्त्र दौरे पर जाएंगे. अमेरिकी दौरे पर उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों की शख्सियतों से मुलाकात की.
![PM Modi US Visit: 'मैं मोदी का फैन हूं', केवल इतना कहकर ही नहीं रुके एलन मस्क, तारीफ में कहीं ये 5 बड़ी बातें PM Narendra Modi US Visit Meet Tesla CEO Elon Musk I am Big Fan Of Modi Twitter Invest in India PM Modi US Visit: 'मैं मोदी का फैन हूं', केवल इतना कहकर ही नहीं रुके एलन मस्क, तारीफ में कहीं ये 5 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/779eb0aaf6478e6e7946e3a132ae1c781687311330226626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi in US Meets Elon Musk: टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने बुधवार (21 जून) को अमेरिकी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के फैन हैं, जो भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं.
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के साथ इस बैठक के बाद एलन मस्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री वास्तव में भारत की बहुत परवाह करते हैं और टेस्ला को देश में महत्वपूर्ण निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
मस्क ने पीएम मोदी की तारीफ में कहीं ये 5 बड़ी बातें
1. एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं.
2. टेस्ला के सीईओ ने कहा कि इस मुलाकात की मुख्य बात ये है कि वो (पीएम मोदी) वास्तव में भारत की बहुत परवाह करते हैं. वो हमें भारत में निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो हम करना चाहते हैं.
3. मस्क ने इस दौरान पीएम मोदी के साथ 2015 में हुई अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह एक शानदार बैठक थी. कई साल पहले उन्होंने (मोदी) हमारे फ्रीमोंट फैक्ट्री का दौरा किया था.
4. एलन मस्क ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि वह (मोदी) वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं. वह नई कंपनियों का खुले मन से स्वागत करना चाहते हैं और उनका समर्थन करते हैं. इसके साथ ही वो इसका भी ख्याल रखते हैं कि इससे भारत का फायदा हो. यही होना चाहिए.
5. उन्होंने कहा, ''भारत में एक स्थायी ऊर्जा भविष्य के सभी तीन स्तंभों के लिए क्षमता है, तीन स्तंभ मुख्य रूप से सौर और पवन के माध्यम से स्थायी ऊर्जा उत्पादन हैं, आपको वास्तव में बिजली पैदा करने के लिए जितना क्षेत्र चाहिए, भारत में वो बहुत कम है. यह बहुत ही उल्लेखनीय है. हम स्टारलिंक लाने की भी तलाश कर रहे हैं, जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अविश्वसनीय रूप से सहायक हो सकता है.''
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)