PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए अमेरिका पूरी तरह तैयार है. पीएम मोदी 20 जून को अमेरिकी दौरे पर निकलेंगे. इस दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से फिर जानकारी साझा की गई है. जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी कब अमेरिका पहुंच रहे हैं और वहां वो किन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने इस दौरे को लेकर अहम जानाकरी साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है. पीएम मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर होंगे. 


व्हाइट हाउस में होगा स्वागत
विदेश सचिव ने बताया कि 22 जून को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधित्व स्तर की द्विपक्षीय बैठक होंगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी यूएस कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के लिए डिनर की मेजबानी भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. 


विदेश सचिव ने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्तों के बीच ये दौरा मील का पत्थर साबित होगा. ये एक ऐसी यात्रा है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका को गहरी दिलचस्पी है. इस दौरे से दोनों देशों के बीच डिफेंस और इंडस्ट्रियल रोडमैप तैयार होगा. 


मिस्र के दौर पर भी जाएंगे पीएम मोदी
विदेश सचिव ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद मिस्र के दौरे पर भी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 24-25 जून को प्रधानमंत्री मोदी इजिप्ट की यात्रा पर रहेंगे. ये प्रधानमंत्री मोदी की पहली इजिप्ट यात्रा होगी. ये 1997 के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा पहला आधिकारिक द्विपक्षीय दौरा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यहां की यात्रा कर रहे हैं. अल-सीसी भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनके देश आने का न्योता दिया था, जिसे पीएम ने स्वीकार किया था. 


ये भी पढ़ें - Gita Press: 'गीता प्रेस को पुरस्कार देना गोडसे को इनाम देने जैसा', जयराम रमेश के ट्वीट से क्यों नाराज है कांग्रेस?