PM Modi UP Visit: 'पति के माउथ कैंसर का मुफ्त में हुआ इलाज', पीएम मोदी से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने बांटा दर्द
PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही वह आयुष्मान भारत और पीएम स्वनिधि योजनाओं के लाभार्थियों से मिलने भी पहुंचे.
![PM Modi UP Visit: 'पति के माउथ कैंसर का मुफ्त में हुआ इलाज', पीएम मोदी से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने बांटा दर्द PM Narendra Modi Varanasi visit interacts with beneficiaries of Ayushman Bharat and PM SVANidhi schemes PM Modi UP Visit: 'पति के माउथ कैंसर का मुफ्त में हुआ इलाज', पीएम मोदी से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने बांटा दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/a2510e3d0c9bbf8683b64b94245f2c661688747338392539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की दो दिनों की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार (07 जुलाई) को अपने संसदीय संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयुष्मान भारत योजना और पीएम स्वनिधि योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की.
इससे पहले पीएम मोदी ने काशी में 12,110 करोड़ रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने की लाभार्थियों से बातचीत
योजना से जुड़ा लाभार्थियों से बातचीत के दौरान एक महिला ने बताया कि उनके पति को माउथ कैंसर हो गया था. उसके एक महीने बाद ब्लड कैंसर भी हो गया था. इनका इलाज कराना संभव नहीं था फिर आपकी तरफ से बनाए गए आयुष्मान कार्ड से इनका इलाज कराया गया. अब वो खतरे से बाहर हैं.
पीएम मोदी ने महिला से पूछा कि उन्हें आयुष्मान कार्ड का पता कैसे चला तो महिला ने बताया कि एक आशा वर्कर ने उन्हें इसके बारे में बताया था. कैंप में जाकर फिर हमने इस कार्ड को बनवाया और मुफ्त में इनका इलाज हो रहा है.
स्वनिधि योजना के लाभार्थियों बांटे चेक
इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक भी बांटे. साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाबियां बांटीं, आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया.
वाराणसी में क्या बोले पीएम मोदी?
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 सालों में काशी की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए अभूतपूर्व काम हुआ है. यहां जो विकास कार्य हो रहे हैं, वो रोजगार के अनेकों नए अवसर बना रहे हैं.
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत और पीएम स्वनिधि योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
(सोर्स: PMO) pic.twitter.com/li3DJHgERi
उन्होंने कहा कि आज गरीब कल्याण हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर, बजट की कोई कमी नहीं है. वही करदाता हैं, वही सिस्टम है, लेकिन सरकार बदली है और नीयत बदली है तो परिणाम भी बदले दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)